रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीपावली की पूर्व संध्या से लगायत दीपावली की रात में जुए मंे दाव आजमाने की जोर आजमाईश में इस बार भी जुआरी सक्रिय रहे। पुलिस टोह लेने में जुटी रही।
जुए मंे दाव आजमाने की परम्परा लम्बे समय से है। बताते हैं कि पार्वती द्वारा दीपावली की रात शंकर जी को जुए में हरा दिया गया था। तब से किस्मत आजमाने का खेल चल रहा है। कस्बे मंे लाखों के वारे न्यारे के लिए एक दिन पहले ही फड़ सज गये। इसमे स्थानीय के साथ गैर जनपद के भी लोग शामिल रहे। दाव आजमाने का यह क्रम दूसरे दिन भी पूरी रात चलेगा। जुआरियों के ठिकाने तलाशने के लिए पुलिस भी टोह लेने में लगी रही लेकिन एक भी जुआरी हत्थे नहीं चढे़।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा