कहा- हार क्यों और कैसे हुई बैठक में होगी समीक्षा
लखनऊ (सृष्टि मीडिया)। विधानसभा 2022 में भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल की है। एक तरफ भाजपाजनों में जश्न का माहौल है दूसरी तरफ सपा के गठबंधन से जुड़े सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि मैं निराश नहीं हुआ हूं। ओमप्रकाश इस बार अपनी सीट तो बचा ले गए लेकिन उनके बेटे अरविंद राजभर भाजपा उम्मीदवार अनिल राजभर को टक्कर नहीं दे सके। अरविंद बनारस के शिवपुर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित हुए थे।
छह सीट पर सिमट गई ओमप्रकाश
बतादें, इस विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर को पिछले चुनाव की अपेक्षा दो सीटें बढ़ कर यानी छह सीटें मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि गठबंधन ने जहां जहां काम किया है वहां वहां सीट में बढ़त हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर में हमारी पार्टी ने सभी सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। आजमगढ़ अंबेडकर, नगर बलिया, मऊ और बस्ती जिले में सुभासपा ने जीत हासिल की है। ओमप्रकाश ने बताया कि अन्य स्थानों पर हार क्यों और कैसे हुई है कल बैठक के दौरान इसकी समीक्षा की जाएगी।
मायावती पर कसा तंज
बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ तंज कसते हुए सुभासपा ने कहा कि इतनी मेहनत के बाद भी बसपा मात्र एक सीट पर जीत हासिल कर पाई है जबकि वहीं पर हमारे प्रत्याशी ने 80 हजार वोट अपने पास लिए हैं। उन्होंने कहा कि कांशीराम का सपना साकार करते करते बसपा अब भाजपा का साथ देने लगी है। मायावती कांशीराम से किए वादों को भुला चुकी हैं। उन्होंने कहा कि खुद को राष्ट्रीय पार्टी करने वाली बसपा अब हम से भी छोटी पार्टी हो गई है। इससे बसपा की भविष्य का पता चलता है की वह चल पाएगी या हाथी की तरह बैठ जाएगी।