अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगडी़ तहसील पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में प्रधानों लेखपालों के साथ बैठक हुई। लोगो ने फसलों, घर गिरने, कटान और सभी गांव में घर एवं विद्यालयों की पटाई की मांग करते हए ऊंचा करने की मांग की। जिस पर राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों की पेंच कसते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता और पुल सड़क आदि के मरम्मत के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देशित किया कि जितने भी सीएससी सेंटर हैं उन पर जांच कर लें की सांप काटने के इंजेक्शन व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की ज्वाइंट टीम लगाकर 48 घंटे के अंदर बाढ़ से हुए नुकसान की क्षति का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पशुपालन विभाग के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र कुमार पांडे को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भूसा की कमी हुई है उसको उपलब्ध कराएं एवं तेजी से गांव में टीम लगाकर टीकाकरण कराएं एवं पशुओं का बीमा कराते हुए उन्हें राहत प्रदान करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.इंद्रसेन मिश्रा से कहा कि गांव में दवाओं आदि का छिड़काव कराते हुए दवा उपलब्ध करायें। पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के लोग गांव में जाकर पेट्रोलिंग करते हुए जो भी सड़कें पुल आदि कमजोर हुए हैं उनका आकलन करते हुए उसको ठीक कराएं। बांध को चौड़ीकरण करने के लिए महाराजगंज हरैया अजमतगढ़ के खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
रिपोर्ट-फहद खान