अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पुलिस ने मझौली भदेवा में युवती के साथ घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी इन्द्रेश को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
मूलचन्द्र पुत्र छट्ठू निवासी मझौली भदेवा थाना अतरौलिया ने थाने पर लिखित सूचना दिया कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री को गांव का ही इन्द्रेश निषाद पुत्र लालचन्द निषाद निवासी भगा ले गया है। विवेचना क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर द्वारा प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि इस मुकदमें से संबंधित पीड़िता का शव ग्राम मझौली के पास में नहर के बगल अशोक यादव के झाड़ झंखाड़ वाले बगीचे में मिला है। वादी मुकदमा की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 की बढ़ोत्तरी कर दी गयी एवं साक्ष्य संकलन हेतु जनपद की फील्ड युनिट की टीम व डाग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया। गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी मय हमराह को सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त इन्द्रेश निषाद मदियापार बाजार में देखा गया है जो कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने उसे मदियापार बाजार से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद