मतदाता सूची में नाम नहीं होने की शिकायत, निराश हो गए वोटर

शेयर करे

सुबह सात बजे से ही शुरू हो गई थी वोटिंग

लालगंज-आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। सुबह होते ही होते ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और वोटिंग के लिए लोगों की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह सात बजे शुरू हुए चुनाव में लालगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान आरंभ होने के साथ ही प्रातः नौ बजे 9.11, दूसरे दौर में सुबह 11 बजे तक 23% था और तीसरे दौर में यह 36 प्रतिशत तक था। तीसरे राउंड में चार बजे तक 42% तक मतदान हुआ लेकिन उसके बाद से दोपहर तीन बजे से शाम पाँच बजे तक 50.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कहीं मशीन में खराबी आई तो कहीं लोगों ने मतदाता सूची में उनका नाम नहीं होने की शिकायत दर्ज करायी।

कहीं दिखा, कहीं कट गया था नाम

बतादें, गोवर्धनपुर के अनिल शुक्ला ने कहा कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में मौजूद जबकि उनके परिवार के तीन सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वहीं उनके भाई की पत्नी रीना शुक्ला और 27 वर्षीय उनके बेटे रवि शुक्ला का नाम मतदाता सूची में नहीं मिला। इसी तरह कई अन्य लोगों ने शिकायत की कि जीवित रहने के बाद भी कई लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है। बैरीडीह के आसिम कमाल आजमी ने शिकायत की कि उनके पिता का नाम मतदाता सूची में नहीं मिला। देवगांव के नंदापुर निवासी मुहम्मद काशिफ ने शिकायत की कि उनके परिवार के कुछ सदस्य मतदाता सूची में नहीं हैं।

सुरक्षा के बावजूद बूथ केंद्र पर पहुंच गए मोबाइल लेकर

उधर मोबाइल फोन पर पाबंदी के बावजूद कुछ युवक चोरी से मोबाइल फोन को बूथ के अंदर ले गए, जिसके बाद जिला पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने अपने फेसबुक पेज पर बूथ के अंदर का वीडियो साझा किया था। इनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन आजमगढ़ थाने की रानी के प्रशांत यादव तथा एक अन्य रवि उर्फ ​​अनुज वर्मा पुत्र पद्माकर लाल वर्मा उर्फ ​​गुट्टर निवासी पुरानी कोतवाली थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ को नियमों का उल्लंघन कर फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ मोबाइल फोन चोरी से बूथ के अंदर प्रयोग करने और वीडियो बनाने का दोषी पाते हुए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर 151 सीआरपीसी में चालान कर दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

जब खराब हो गया EVM

वोट देने के बाद अपनी उंगली का निशान दिखाती युवती।

लालगंज के कपसेठा मौजा में एक बूथ पर मशीन में कुछ देर के लिए खराबी आई, जिससे मतदान प्रभावित हुआ। इस अवसर पर एक कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया था। कुल मिलाकर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

रिपोर्ट : मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *