अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर बुधवार सायं पेट्रोल पंप पर काफी भीड़ होने के कारण दबंग व्यक्ति द्वारा पहले पेट्रोल डालने की जिद पर अड़ने के बाद नाज़िल मैन को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इस घटना की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप संचालक कीर्ति प्रसाद मिश्रा मौके पर पहुंच गए तथा घायल पम्पकर्मी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका ईलाज चल रहा है। वहीं अतरौलिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप पर तीन व्यक्ति नाज़िल मैन कमलेश पुत्र स्व.अभय को लाठी डंडे से लैस होकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का सीसी टीवी फुटेज मौजूद है। थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि घटना के संबंध में पेट्रोल पंप संचालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद