निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर खालसा गांव में तमसा नदी के किनारे कुठियारा घाट पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव के मो.आसिफ के रूप में हुई।
बुधवार को दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि नदी के किनारे पानी में एक युवक का शव उतराया हुआ है। मौके पर पहुंची निजामाबाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। शव की पहचान मो.आसिफ 24 वर्ष पुत्र मो.अख्तर निवासी शेरवां थाना सरायमीर के रूप में हुईं। प्रभारी निरीक्षक रंजय कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का शव तमसा नदी में दुर्बासा की तरफ से बहकर चांदपुर खालसा गांव थाना निजामाबाद आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र