रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के आवंक में विवादित भूमि पर कूटरचित ढंग से विद्युत कनेक्शन मीटर लगाये जाने के मामले में ग्राम प्रधान के प्रार्थना पत्र पर एसडीओ ने जेई को जांच कर आख्या मांगी है।
प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान जाहिद खां ने उल्लेख किया है कि गांव में दो पक्षो में आवादी की भूमि को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। इधर आरोपी पक्ष ने कूटरचित ढंग से विद्युत कनेक्शन ले लिया जिससे न्यायालय में कूटरचित प्रस्तुत कर सके। मामले की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान जाहिद खां ने उपखंड निजामाबाद विद्युत को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर जेई रानी की सराय को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है। घटना से गांव में खलबली मची है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा