अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजसेवी संतोष मद्धेशिया के नेतृत्व में स्वाभिमान यात्रा निकाली गई जो कटका, मुंडेरा, बढ़या, अतरौलिया होते हुए रफीगंज में जाकर समाप्त हुई। जहां वैश्य सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
शोभा यात्रा को नगर पंचायत चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में लगभग आधा दर्जन रथ जिसमें वैश्य समाज के महापुरुषों की प्रतिमाएं व चित्र रखी हुई थी तथा हजारों की संख्या में 2 पहिया तथा चार पहिया वाहन से वैश्य समाज के लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मंत्री मनीष गुप्ता रहे। उन्होंने कहा कि व्यवसाई को खुद को नगद नहीं बल्कि क्रेडिट बनाना चाहिए। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें विरासत में क्या मिला है बल्कि यह सोचना चाहिए कि हम समाज और देश के लिए क्या छोड़ेंगे। वैश्य समाज किसी भी समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार करें तभी वैश्य समाज प्रगति कर सकता है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद