आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शारदीय नवरात्र समाप्त होने के बाद मंगलवार को विजया दशमी का पर्व सकुशल सम्पन्न हो गया। विजयादशमी के पर्व में जनपद में मेले का आयोजन किया गया था जिसमें भारी भीड़ देखने को मिली। जनपदवासियों ने मेले का लुप्त उठाया।
विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में शहर में मेले का आयोजन होता है इसके साथ ही जनपद के कई स्थानो पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस पर्व पर जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमांए स्थापित की गयी थी। मेले में आये दर्शनार्थियों ने जगह जगह स्थापित प्रतिमाओं का दर्शन कर पूजा अर्चना की व सुख समृद्धि की कामना की। कई स्थानों पर रामलीला का मंचन भी किया गया था। तथा दशहरा पर्व पर रावण की प्रतिमा का दहन भी किया गया। तथा कुछ स्थानों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा करतब भी दिखाये गये। विजयादशमी पर्व पर आयोजित मेले को देखने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चे महिलाएं नौजवान व बुजुर्गो ने मेले में घुमकर मेले का लुप्त उठाया व तरह के पकवान का आनन्द लिया। मेले में आये बच्चों ने खिलौने व गुब्बारों को खरिदकर आनन्दित हो रहे थे। मेेले में बच्चों के खिलौने खरिद देख नौजवानों व बुजुर्गो को भी अपने बचपन का एहसास हो रहा था।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार महाराजगंज कस्बे में कई वर्षो से शारदीय नवरात्र में जगह-जगह पांडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती रही है और 9 दिन मां दुर्गा की उपासना की जाती है तथा दसवे दिन रामलीला मैदान में राम रावण युद्ध के उपरांत रावण संहित अन्य राक्षसों के वध के साथ मेले का आयोजन होता रहा है। इसी परंपरा के तहत कल शाम महाराजगंज कस्बे में मेले का आयोजन किया गया। मेले में आसपास के गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कस्बे में बने मां दुर्गा के भव्य पंडाल में स्थापित प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए मां का प्रसाद रूपी आशीर्वाद लेते रहे। जहां मेले में बनी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया और झांकी के रूप में बने किरदारों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाते नजर आए तो वही खाने पीने की दुकानों के साथ सजी अन्य दुकानों से लोग खाते पीते व खरीदारी करते भी नजर आए। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात रही और हर पांडाल सहित चौक चौराहों व रास्तों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती देखने को मिली। थाना प्रभारी कमल कांत वर्मा पुलिस बल की एक टुकड़ी के साथ निरंतर सम्पूर्ण मेले परिसर का मेला समाप्ति तक चक्रमण करते नजर आए और मेले का शांतिपूर्ण संपन्न करवाया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार देवगांव का मेला सकुशल संपन्न हो गया। एसडीएम लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कोतवाल गजानंद लगातार पुलिस कर्मियों के साथ चक्रमण करते हुए देखे गए। बारिश के मौसम से सहमे क्षेत्र के ग्रामीणों की भारी संख्या देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि बरसात का मौसम है और बाजार पूरी तरह खचाखच भरी हुई दिखाई दी। इससे पूर्व दुकान लगाने वालों के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल पटरियों पर जमा पानी को टैंकर लगाकर निकलवा दिये थे जिससे दुकान लगाने वाले लोगों को काफी आसानी हुई। एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह भी देवगांव बाजार में रावण दहन के समय तक स्वयं उपस्थित रहकर बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।
इनसेट-
इन्द्र ने डाला मेले के रंग में भंग
आजमगढ़। दशहरा मेले में शाम के समय शहर में काफी भीड़ थी सभी लोग मूर्तियों के दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी समय बरसात होने लगी जो जहा था वहीं छाया देखकर रुक गया। बरसात धीरे धीरे तेज हो गयी। मेले में आये लोग परेशान देखे गये। तथा उनसे भी ज्यादा परेशान दुकानदार थे जो सुबह से ही अपनी दुकानों को लगाकर बैठे थे। बरसात होने कुछ लोग अपने घरों को चले गये। बरसात समाप्त होने के बाद पुनः मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो देर रात तक रही।
इनसेट-
भारी संख्या में तैनात रही फोर्स
आजमगढ़। विजया दशमी पर्व पर आयोजित मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रत्येक मूर्ति पण्डालों के पास दो-दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी थी। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह सादे ड्रेस में महिला कांस्टेबल व पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी जिससे की दूर दराज से आये अराजक तत्वों द्वारा किसी के साथ कोई अभद्रता न कर सके। मेले आलाधिकारी भी समय समय पर चक्रमण करते देखे गये।