दुकान में नकब काट रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती बाजार में अलाउद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी ओहदपुर सिलाई की दुकान खोल रखा है। रविवार की रात में उक्त दुकान में 5 चोर दुकान के पीछे से दीवार काट रहे थे रहे थे। वहां पर कुछ लोगों की सुगबुगाहट पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने दीवार काट रहे तीन चोरों को पकड़ कर शारीरिक समीक्षा करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मौके से दो चोर भागने में सफल रहे। ग्रामीणों की मार से एक चोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको वहां पर मौजूद दुर्गा पूजा समिति के लोगों द्वारा बीच-बचाव कर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी सरायमीर हमराहियों के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किये। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बस्ती चौराहे पर एक माह के अंदर 10 चोरियां हो चुकी हैं जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई किया है उसके द्वारा क्षेत्र में कई चोरियां की गई है।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *