एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सीधे निर्यातकों के साथ करें बैठक: जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में निर्यात प्रोत्साहन एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन अंतर्गत निर्यात संभावनाओं पर बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं व्यवसायियों को निर्देश दिया कि एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता के साथ ही आकर्षक पैकेजिंग भी किया जाए। एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सीधे निर्यातकों के साथ बैठक की जाय तथा उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी दी जाय। उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन खरीददारी को प्रोत्साहित करें। ऑनलाइन खरीद करने वालों को आकर्षक ऑफर भी दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए रूरल मार्ट को बढ़ावा दिया जाय। उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि नाबार्ड, एलडीएम एवं उद्योग विभाग के सहयोग से ब्लैक पॉटरी एवं रेशमी साड़ी के अतिरिक्त यहां के फलों, सब्जियों, मशरूम एवं विशेष रूप से बना मुबारकपुर का हलवा आदि की ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग कराई जाए।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *