बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना के दारुपुर गांव निवासी अच्छेलाल 70 वर्ष पुत्र बरसाती की शनिवार की दोपहर विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
उक्त गांव निवासी अच्छेलाल शनिवार की दोपहर अपने धान के खेते में जा रहा था। ऊपर से गुजरी हुई विद्युत हाईटेंशन तार से विद्युत खेत में प्रवाहित होने लगी। अच्छेलाल ज्योंही खेत में घुसा विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हल्का लेखपाल द्वारा विद्युत करंट की चपेट लगने से मौत की रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान चंद्रदेव भारती और ग्रामीणों की मदद से पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है उसको आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह