लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी हरिकेश सरोज 35 वर्ष पुत्र असरू सरोज गुरुवार की शाम बाजार गया फिर घर नहीं लौटा। हरिकेश सरोज की पत्नी सिंधु सरोज उनकी खोजबीन कर रही थी। सिंधु सरोज पत्नी हरकेश सरोज ने शनिवार को पुलिस चौकी गोसाई की बाजार पर लिखित सूचना देने के बाद खोजते-खोजते शनिवार को लगभग 12.30बजे गोसाई की बाजार के समीप पटेला ऊंचवां रसूलपुर पोखरी के पास पहुंची तो पोखरी में हरिकेश सरोज का शव देख सन्न हो गई। वहां पर स्थानीय लोग जुट गए इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को लेकर थाने पर चली गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-मकसूद आजमी