अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के पंचपेड़वा आश्रम टंडवा (बड़का खपुरा) के आचार्य रहे श्री श्री 1008 पंडित कल्पनाथ दास जी महाराज 17 नवंबर 2009 को गोलोक वासी हो गए। जनमानस एवं श्रद्धालुओं के अपार प्रेम से इनका प्रतिवर्ष की भांति इस 17वें वर्ष भी श्रद्धांजलि सभा व भंडारा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा व भंडारा में क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर गोलोकवासी श्री श्री 1008 पंडित कल्पना दास जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इनके दर्शन मात्र से लोगों के कष्ट दूर हो जाते थे और इनके दर्शन के लिए बहुत दूर-दूर से लोग यहां आते थे, इस आश्रम पर प्रत्येक वर्ष एक भव्य यज्ञ का भी आयोजन किया जाता है जो निरंतर चलता आ रहा है। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन पंडित चंद्रेश जी महाराज भागवताचार्य पीठाधीश्वर पंडित कल्पना दास स्मारक सेवा संस्थान, पंचपेड़वा आश्रम, टंडवा (बड़का खपुरा) द्वारा किया गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ और देर रात तक चलता रहा। भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी दोपहर 12 से अनवरत देर रात तक चला, जिसमें पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद