आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिब्ली नेशनल कॉलेज में शिब्ली डे का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो. संजीव कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अबूसाद अहमद शम्सी एवं प्रबंधक अतहर रशीद ख़ान ने शिरकत की। अध्यक्षता द आज़मगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. शौकत अली तथा संचालन प्रो. मोहम्मद खालिद एवं संयोजन डॉ. ज़र्रार अहमद व उनकी टीम ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डॉ. आसिम ख़ान के निर्देशन में मुख्य अतिथि को गेस्ट ऑफ ऑनर प्रदान कर की गई। इसके पश्चात कारी मुहम्मद आसिफ़ ने तिलावत-ए-कुरआन पेश कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की एवं सभी अतिथियों स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में बीएससी की छात्रा इरम ज़हीर ने अंग्रेज़ी भाषा में अपने विचार व्यक्त किए। इसके उपरांत एमए उर्दू की छात्रा ज़ुनैरा असरार ने अल्लामा शिब्ली नोमानी की ग़ज़ल प्रस्तुत की। बीएड विभाग की शिक्षक डॉ. सीमा सादिक़ ने अल्लामा शिब्ली नोमानी के जीवन और योगदान पर अपने विचार रखे। अंग्रेज़ी विभाग के प्रो. सरफ़राज़ नवाज़ ने शायरी के माध्यम से अल्लामा शिब्ली को याद किया। इतिहास विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. अलाउद्दीन खान ने शिब्ली कॉलेज और अल्लामा शिब्ली के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि किसी महाविद्यालय में केवल औपचारिक शिक्षण पर्याप्त नहीं, बल्कि खेल, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन जैसी पाठ्येतर गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद ताहिर एवं फिजिक्स विभाग के डॉ. बिलाल उस्मानी की पुस्तकों का विमोचन कुलपति द्वारा किया गया।
बेस्ट एकेडमिक डिपार्टमेंट के रूप में भूगोल विभाग तथा बेस्ट कीपअप डिपार्टमेंट के रूप में जीव विज्ञान विभाग को सम्मानित किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, नेट, जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले 24 विद्यार्थियों, अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोध-पत्र प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों तथा शिब्ली पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विजेताओं को पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार