बचपन के विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत और सम्मान

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के कोठा कटाई चौर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 2020 से लेकर 2023 तक कक्षा 8 तक की छात्रा प्रथम स्थान प्राप्त तृषा यादव पुत्री सुरेश अहरौला के मुबारकपुर गांव निवासी है। वर्तमान में जनता इण्टर कॉलेज अहरौला में इंटरमीडिएट की छात्रा है और जिले में कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने 2 अक्टूबर को इस छात्रा को 51000 का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। बेटी को सम्मान मिलते ही पिता सुरेश यादव और माता मीना देवी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
तृषा के पहले विद्यालय कस्तूरबा बालिका विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह किया। विद्यालय के अंदर जैसे ही तृषा अपने मां और पिता के साथ प्रवेश किया छात्राओं ने उसके स्वागत के लिए फूलों की राह बना दी। रंगोली और स्वागत गीतों से उसका भब्य स्वागत किया। इतना बड़ा स्वागत मिलते ही तृषा भावुक को गई और छात्राओं के गले लिपट गई। विद्यालय के टीचर्स और छात्राओं ने कई गिफ्ट देकर तृषा का सम्मान किया। विद्यालय की वार्डन मृदुल राय ने तृषा को माला पहनाकर अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पिंकला सिंह, शैल कुमारी, संगम देवी, उमा यादव, आरती देवी, आबिदा, राजाराम चौरसिया, प्रेम देवी, संगीता देवी, किस्मती यादव, ज्योति यादव, अंकित, अंशु, शुभ आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *