डीएम ने चीनी मिल सठियांव के पेराई सत्र का किया शुभारम्भ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत पूजा पाठ करने के उपरान्त क्रशर मंे गन्ना डालकर शुभारम्भ किया। उन्होंने मिल में पेराई सत्र 2025-26 के अन्तर्गत आने वाले प्रथम ट्रॉली गन्ने की तौल करायी तथा चीनी मिल में पेराई के लिए गन्ने से लदे प्रथम ट्रॉली लाने वाले किसान को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले साल 35 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया था, इस बार कोशिश है कि लगभग 45 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य हो। उन्होने कहा कि जनपद के साथ ही आस पास के जनपदों के लगभग 23 हजार किसानों का गन्ना इस चीनी मिल मे आता है। चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गन्ना क्रय होने के बाद किसानों का ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि मिल की नियमित रूप से जांच करते रहें, मिल एक बार चालू होने के बाद किसी भी दशा में बन्द नहीं होना चाहिए। किसानों से समन्वय स्थापित करते हुए गन्ना की प्रापर आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए। गन्ना किसान को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। उन्होने कहा कि मिल को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए।
इस अवसर पर उप सभापति उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लि. ऋषिकान्त राय, जीएम दी सहकारी चीनी मिल सठियांव, मुख्य गन्ना अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, दी सहकारी चीनी मिल सठियांव के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *