लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड लालगंज के बड़ागांव बहादुरपुर से होकर गुजरने वाली लालगंज-चंद्रभानपुर-छावनी मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता के खराब होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम को रुकवा दिया। क्षेत्र के महाप्रधान अशोक राम, पंचायत प्रमुख रविंद्र चौहान, नंदलाल, आनंद राय आदि ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानक के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। सड़क पर बिछाई गई गिट्टियां हाथ और पैरों से ही उखड़ जा रही हैं। ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद