बूढ़नपुर में निकाली गई विशाल जन एकता यात्रा

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में विशाल जन एकता यात्रा निकाली गई जो तहसील मोड़ रानीपुर से शुरू होकर राधा कृष्ण मंदिर कोयलसा में खत्म हुई। लगभग 5 किलोमीटर की इस यात्रा में लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए। कार्यक्रम में सिंगारी देवी बालिका इंटर कॉलेज समेत अन्य कई कालेजों से लगभग 500 की संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में मुराहू राजभर जिला प्रभारी लालगंज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विनोद राजभर व पूर्व सांसद नीलम सोनकर मौजूद रहीं। जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हम लोग बहुत ही धूमधाम से मना रहे हैं। बूढ़नपुर में भी जनयात्रा निकाली गई। पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि सरदार पटेल अपने गृह मंत्री रहते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। ऐसे में हमें उनका सम्मान करना चाहिए। इस यात्रा में सरदार पटेल जी के बारे में लोगों को बताया गया।
जनयात्रा प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन हरीश तिवारी ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा सन्तोष यादव, मंडल अध्यक्ष रुद्र शर्मा, जिलामंत्री नीरज तिवारी, मंडल अध्यक्ष अर्पित मौर्य, राजू राजभर, मनीष सिंह, आशुतोष चौबे, हर्षित सिंह, रेखा गिरी, दुर्गा यादव, प्रदीप पांडेय, दीपक मोदनवाल, जगन्नाथ राजभर आदि मौजूद रहे।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार रौनापार क्षेत्र में वीएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं द्वारा एकता मार्च निकाला गया। संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने तिरंगा और एकता के संदेश वाले बैनरों के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह/बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *