पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मछली मार्केट के पास मंगलवार दोपहर एक ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग बगल की दो दुकानों तक फैल गई, जिससे उनमें रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
कंधरापुर कस्बा स्थित एनएच-233 के किनारे ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इसके पास ही लालचंद्र शर्मा और अखिलेश सोनकर सहित अन्य दुकानदारों की गुमटी व छप्पर की दुकानें थीं। दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक ट्रांसफार्मर में तेज शॉर्ट सर्किट हुआ और निकली चिंगारी पास की दुकानों में रखे फोम और अन्य सामान पर गिर गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटें बढ़ती देख स्थानीय लोग और हाइवे से गुजर रहे राहगीर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस अगलगी में दुकानदार लालचंद्र शर्मा और अखिलेश सोनकर को लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्र संघ महामंत्री नुरुल हुदा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया और सरकार व जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रांसफार्मर पुराना होने के कारण इस तरह की घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसके जल्द सही कराने की अपील की है।
रिपोर्ट-बबलू राय