मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए लोहिया पार्क टेवगा में तैयारियां हुई तेज

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी 21 नवंबर को फूलपुर ब्लॉक के लोहिया पार्क में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 6 ब्लाक और 4 नगर पंचायत के 240 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे।
ब्लाक क्षेत्र के टेवगा गांव स्थित लोहिया पार्क का चयन कार्यक्रम स्थल के लिए किया गया है। सामूहिक विवाह के लिए 21 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए इस कार्यक्रम में फूलपुर, पवई, मार्टीनगंज, मिर्जापुर, तहबरपुर, अहरौला ब्लाक सहित मार्टीनगंज, मुबारकपुर, निजामाबाद एवं सरायमीर नगर पंचायत के 240 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे। कार्यक्रम की तिथि निर्धारित होने के बाद से बीडीओ फूलपुर सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ब्लाक क्षेत्र के समस्त सफाईंकर्मी लोहिया पार्क की सफाईं कराने में लगे हैं। समाज कल्याण अधिकारी हर दो घण्टे में सफाईं व्यवस्था सहित पार्किंग, टेंट, कुर्सी आदि ठेकेदार द्वारा लगवाए जाने की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी के कार्यक्रम में आगमन को लेकर काफी भागदौड़ अधिकारियों में मची है। पार्क के अगल बगल बिल्डिंग मैटीरियल रखने वालों को पार्क के अगल बगल से गिट्टी बालू हटवाने का निर्देश दिया गया है। अभी से बड़े कार्यक्रम व काफी सख्या में भीड़ पहुचने की अंदेशा में बैरीकेटिंग आदि लगवाने की व्यवस्था की जा रही है।
बीडीओ इशरत रोमेल ने बताया कि आयोजन बड़ा है, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसलिए एक-एक बिन्दु पर अभी से विचार विमर्श के बाद कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ब्लाक क्षेत्र के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को लगाया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *