लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार, रोडवेज, भीरा चौराहा, ठाकुरद्वारा और मसीरपुर तिराहा के आसपास सुबह और शाम के समय अक्सर लंबा जाम लग जाता है, जिससे वाहनों की कतारें कई सौ मीटर तक फैल जाती हैं।
स्थानीय लोगों केके मोदनवाल, गौरव रघुवंशी तथा संजय जयसवाल सहित कई बाज़ार वासियों का कहना है कि सड़क पर बढ़ते वाहन, गलत पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था की कमी के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हालात इतने खराब हैं कि कई बार एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन भी जाम में फंसे देखे जाते हैं।
व्यापारियों के अनुसार जाम की वजह से खरीदारी पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है तथा कारोबार प्रभावित हो रहा है। नगर क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने, अवैध पार्किंग पर रोक लगाने और भीड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद