आनलाइन गेमिंग से चार करोड़ की ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। साइबर क्राइम थाना जनपद आजमगढ़ ने कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम पर फर्जी लूडो बैटिंग ग्रुप बनाकर ऑनलाइन गेम के नाम पर चार करोड़ की ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में डिजिटल एवं बैंकिंग सामग्री बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। प्रतिबिम्ब पोर्टल पर ऑनलाइन गेमिंग एवं बैटिंग के नाम पर साइबर ठगी की शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल साइबर) विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी सदर/सहायक नोडल साइबर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना टीम को जांच हेतु लगाया गया। तकनीकी विश्लेषण व अभिसूचना एकत्रीकरण के दौरान सूरज प्रजापति पुत्र हरिलाल प्रजापति निवासी नसीरपुर खालसा थाना निजामाबाद का नाम प्रकाश में आया। 15 नवम्बर को प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह व टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर अभियुक्त सूरज प्रजापति को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से साइबर अपराध में प्रयुक्त सात मोबाइल फोन, 16 बैंक पासबुक, 15 चेकबुक, 44 एटीएम कार्ड, दो मुहर, एक डायरी, दो बारकोड मशीन आदि बरामद हुआ।
इनसेट—
ठगी के लिए चलाता था कई ऐप

आजमगढ़। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सूरज प्रजापति विभिन्न फर्जी टेलीग्राम आईडी बनाकर महादेव लूडो ग्रुप, आरपी लूडो वर्ल्ड, लूडो जंक्शन-5, लूडो किंग बैटिंग, किंग लूडो क्लब, निशा लूडो क्लब, सुपर स्टार लूडो क्लब जैसे कई ग्रुप संचालित करता था। वह लोगों को ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने का लालच देकर अपने ग्रुप में जोड़ता, टेबल लगवाकर बेटिंग कराता और अपने द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खातों में धन जमा करवाकर साइबर ठगी करता था।
रिपोर्ट-सुबास लाल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *