सड़क पर लगती है मंडी, जाम में परेशान हो रहे राहगीर

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंबारी के दीदारगंज रोड पर लग रही सब्जी मंडी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। सड़क के किनारे मंडी लगाने के साथ सड़क पर ट्रक से सब्जी उतारने और आटो एवं पिकअप पर लादने के चलते परेशानी बढ़ गयी है। इस रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों के आवागमन के साथ ही कई स्कूल भी हैं। यातायात में आ रही परेशानी को लेकर लोग परेशान होते रहते हैं।
अंबारी की सब्जी मंडी दीदारगंज रोड पर लगती है। इसी रोड पर कंपोजिट स्कूल अंबारी के साथ कई निजी स्कूल भी हैं। इसके अलावा अंबारी बाजार में जनता इंटर कालेज अंबारी, भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय के अलावा कई निजी इंटर कालेज भी संचलित हो रहे हैं। दीदारगंज रोड अहरौला और दीदारगंज को जोड़ने का कार्य भी करता है। इसी रोड पर बहुत दिनों से अंबारी की सब्जी मंडी लगती है। प्रतिदिन कई बड़े वाहनों द्वारा बाहर से सब्जी आती है। रोड पर ही ट्रक खड़ी कर सब्जी उतारने का काम किया जाता है। इसी के साथ सड़क पर ही सब्जी आटो एवं पिकअप पर लादी जाती है। सड़क के किनारे आढ़तिया दुकान लगाकर स्थानीय किसानों से सब्जी खरीदने का कार्य करते हैं। खाली जगहों पर दोनों पटरियों पर छोटे बड़े वाहन खड़े रहते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यह रोड पूरी तरह से जाम रहता है। इस दैरान इस रोड से आने जाने वाली खास तौर से स्कूली छात्राओं एवं नौनिहालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस रोड के किनारे बने कंपोजिट स्कूल के गेट पर भी वाहन खड़े रहते हैं।
इस संबंध में एसडीएम अशोक कुमार का कहना है कि अम्बारी में दीदारगंज रोड पर लग रही मंडी में जाम की समस्या के निस्तारण के लिए फूलपुर कोतवाल और सीओ से वार्ता किया जाएगा जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *