आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना निजामाबाद पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए गैर-मौजूद मदरसे के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुहेल अहमद पर सरकारी फंड्स में हेराफेरी और जाली दस्तावेज बनाने के गंभीर आरोप हैं।
पुलिस के अनुसार, यह मामला 10 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया था। लखनऊ स्थित राज्य विशेष अपराध अनुसंधान मुख्यालय के निरीक्षक/जांच अधिकारी कुंवर ब्रम्ह प्रकाश सिंह के निर्देश पर थाना निजामाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ। अभियोग में अस्तित्वहीन मदरसा कौमी एकता राज निस्वां कादिरपुर मिजार्पुर सिकहुला के प्रबंधक सुहेल अहमद पुत्र स्वर्गीय अनवार अहमद निवासी सठियाव, थाना मुबारकपुर, के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। शुरूआती जांच में पाया गया कि आरोपी ने फर्जी मदरसा बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की कोशिश की थी। उप-निरीक्षक चन्द्रजीत यादव की अगुवाई वाली टीम ने मुखबिर की सूचना पर शेरपुर तिराहे से सुहेल अहमद को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल