निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में रविवार को दोपहर दो बजे पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.आशिफ उर्फ अज्जू के बेटे की शादी में पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. आसिफ के बेटे की शादी समारोह में इंजीनियर इरफान ने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दी। उनके साथ भारी संख्या में पीस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शादी समारोह के बीच राजनीतिक चर्चाएं भी गर्म रहीं। इंजीनियर इरफान ने जिलाध्यक्ष आजमगढ़ डॉ. आसिफ और स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ 2027 यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से बात किया। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में पीस पार्टी पूरे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आने वाला चुनाव प्रदेश की दिशा बदलने का मौका होगा और पीस पार्टी मजबूत विकल्प के रूप में मैदान में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी हर जिले में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय कर रही है। बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था और अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए जायेंगे।
इस अवसर पर डॉ.आशिफ खान, शाह आलम फराही, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, मोहम्मद मजीद, जावेद आलम, जावेद वकील, अरशद जमाल, आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र