भाजपाइयों ने निकाली एकता यात्रा

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में रविवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकता यात्रा निकाली गयी। एकता यात्रा सरायमीर से प्रारम्भ होकर निजामाबाद होते हुए तहबरपुर पहुंची जिसका समापन हरिकृष्णा पब्लिक स्कूल टीकापुर में हुआ। तत्पश्चात एक जन सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नीलम सोनकर व भाजपा लालगंज के जिला अध्यक्ष विनोद राजभर रहे। उन्होंने ने एकता यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिल पाया। गैर भाजपाई दलों ने सिर्फ उनके नाम को भुनाने का काम किया। डबल इंजन की सरकार ने अपने महापुरुषों को सम्मान देने के साथ लोगों को बताने का काम कर रही है। कार्यक्रम को मनोज यादव, पद यात्रा के सह संयोजक पंकज राय, जिला मंत्री अजय यादव, पूर्व विधायक आजाद अरि मर्दन, ने अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शैलेंद्र नाथ यादव, अशोक सिंह, आशुतोष राय, नीरज गिरी, मंडल, राम भवन, ब्लाक प्रमुख मिर्जापुर बलवंत यादव, ठाकुर प्रसाद सिंह, पंकज राय, रतन गुप्ता, जमशेद खान, प्रदीप राय, अशोक राय, रामनाथ यादव आदि मौजूद रहे। संचालन निजामाबाद बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष मनोज राय किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *