आठ सूत्री मांगों के समर्थन में लेखपालों ने दिया धरना

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर तहसील लालगंज के लेखपालों ने अपनी आठ सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में लेखपाल संघ भवन में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों का कहना है कि नौ वर्षों से लगातार पत्राचार एवं विभागीय सहमति के बावजूद उनकी प्रमुख मांगें अभी तक लंबित हैं।
लेखपालों की प्रमुख मांगों में लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान का उच्चीकरण, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति का समाधान, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों का सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए, विशेष वेतन भत्ता 100 रुपया से बढ़ाकर 2500 रुपया प्रतिमाह तथा यात्रा भत्ता के स्थान पर मोटर साइकिल या वाहन भत्ता स्वीकृत करने की मांगें शामिल हैं।
लेखपालों ने बताया कि प्रदेश के लगभग 3000 लेखपाल अपने परिवारों से 500 से 1000 किलोमीटर दूर रहकर लगातार तनावपूर्ण माहौल में सेवा दे रहे हैं। उनका कहना है कि उपर्युक्त मांगें राजस्व व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक हैं, जिन्हें सरकार द्वारा शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।
धरने में नवीन कुमार दुबे अध्यक्ष, आशीष कुमार तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राहुल तोमर मंत्री, संतोष कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संतलाल गौतम, सुधीर गुप्ता, पंकज कुमार, गौरव सिंह, संतोष सिंह, चंद्रशेखर यादव, आलोक रंजन सिंह, अजय शर्मा, आशीष तिवारी, धीरेंद्र सिंह, कल्प भास्कर, स्नेह लता तिवारी आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *