अवकाश के दिन भी किया डुप्लीकेट मतदाता सूची बनाने का कार्य

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के बाद संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची को ऑनलाइन करने का निर्देश एसडीएम द्वारा दिये जाने के बाद से ब्लाक परिसर स्थित खण्ड बिकास अधिकारी कार्यालय के मीटिंग कक्ष में पंचायत सहायकों की लैपटॉप के साथ तैनाती की गयी है जो रात दिन लगे हैं।
इसी क्रम में रविवार को अवकाश के दिन पंचायत सहायक विकास खण्ड कार्यालय में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची को ऑनलाइन फीडिंग में लगे हैं। जिन गावों में एक नाम के कई ब्यक्ति सूची में कई वॉर्डों में हैं उन नामो के आगे उनके आधार कार्ड में अंकित आखिरी चार नम्बर मतदाता सूची में अंकित करें। अनिवार्य रूप से न करने की दशा में मतदाता विलोपित हो जाएगा। संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची को आनलाइन फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए स्वयं बीडीओ इशरत रोमेल निगरानी में लगे हैं। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाईं कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है। एसडीएम टेलीफोन द्वारा कार्य की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *