हवन पूजन और भंडारे के साथ हुआ यज्ञ का समापन

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के सिद्धपीठ काली चौरा मन्दिर प्रांगण में चल रही श्री शक्ति मानस महायज्ञ का समापन शनिवार को हवन पूजन और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ।भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और मां जगदंबा के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
यज्ञ के अंतिम दिन यज्ञाचार्य पंडित धरणीधर पाण्डेय के साथ आए विद्वान पंडितों की टोली द्वारा यज्ञ मंडप में बने कुंड में वैदिक मंत्रो के साथ पूर्णाहुति के बाद शाम चार बजे से भंडारे का शुभारंभ हुआ। उसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। पूरा मन्दिर परिसर प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं से भर गया। मां के जयकारों के साथ रात 11 बजे तक यह भंडारा चलता रहा और श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते रहे। इस मौके पर यज्ञ संरक्षक अरुण पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, दिलीप सिंह, विक्रांत पाण्डेय, विमलेश पाण्डेय, संजय मोदनवाल, अजय श्रीवास्तव, राजबली प्रजापति, सुरेश सेठ, रानू राजभर, हरिकेश गुप्ता, प्रहलाद, रामेश्वरम पाण्डेय, कृष्ण चंद पाण्डेय, हरिशंकर सेठ, सुरेंद्र अग्रहरि, राजकुमार गुप्ता, आलोक, छोटू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *