आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर जिलाधिकारी (भू०/रा०) प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय आजमगढ़ संजीव ओझा ने बताया है कि नगर पंचायत मार्टिनगंज में स्थित बृहद गौशाला सुरहन के रख रखाव एवं सफाई व गौशाला की स्थिति व्यवस्था पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद भी बिल्कुल ध्यान न देने के कारण गौशाला की स्थिति वीभत्स हो जाने, शासकीय दायित्यों के प्रति लापरवाही व उदासीन रवैया रखने तथा उक्त कृत्य से शासन की छवि धूमिल करन,े निर्माण, खरीद व मैन पावर सप्लाई आदि कार्यो में बरती गयी अनियमितताओं संबंधी शिकायतों की उच्चस्तरीय जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निदेशक नगर निकाय निदेशायल उ0 प्र0 लखनऊ द्वारा 15 नवम्बर को आशीष राय अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मार्टिनगंज को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है और नगर निकाय निदेशालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। विभागीय कार्यवाही के इस प्रकरण की जांच हेतु सहायक निदेशक नगर निकाय निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल