मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा के मंत्री सुनील यादव के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर तहसील के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर धरनारत रहे। मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम मेंहनगर को सौंपा।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा अपनी आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर तहसील के मुख्य द्वार पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ प्रदर्शन कर धरनारत रहे। मंत्री सुनील यादव ने आठ सूत्रीय मांगों के लिए आवाज बुलंद करते हुए कहा कि वेतन उच्चीकरण, पदोन्नति, एसीपी विसंगति, भत्तों में वृद्धि, पदनाम परिवर्तन, अंतरमण्डलीय स्थानांतरण, पेंशन विसंगति, राजस्व पुलिस चौकी की मांग को लेकर समाधान दिवस के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम प्रशांत कुमार को सौंपा।
उन्होंने कहा कि उक्त मांगे नहीं मानी गयी तो लेखपाल संवर्ग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान वाहन भत्ता, मोटर साइकिल भत्ता अनुमन्य करने, भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करने व अंतर्जनपदीय स्थान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन परिषद ने मांग लिए हैं, लेकिन स्थान्तरण सूची जारी नहीं की गयी है। जबकि अन्य विभागों में हजारों कर्मचारियों के स्थान्तरण हो चुके हैं।
इस मौके पर विपिन पांडेय, गौरव, रमेश झा, दिलीप, मुकेश सिंह सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजीव विश्वकर्मा तथा संचालन भरत मिश्रा ने किया।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा फूलपुर द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया। लेखपालों ने चेताया है कि यदि 15 नवंबर तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो लेखपाल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम, मंत्री सोनू गिरी, जिला कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल चौहान, शैलेश यादव, सुखबीर सिंह, अश्विनी कुमार सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी/मुन्ना पाण्डेय