मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादी जिलाधिकारी आजमगढ़ के आने का इंतजार कर रहे थे। साढ़े बारह बजे तक जिलाधिकारी नहीं आए तो निराश होकर कतारबद्ध होकर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आईएएस परीक्षित खटाना, एसडीएम प्रशांत कुमार ने फरियादियों की शिकायत को सुना। इस दौरान कुल 53 शिकायती प्रार्थना पत्रों में दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व ससमय करें। सीओ भूपेश पाण्डेय ने सर्किल के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि बाजारों में पुलिस बराबर चक्रमण करे। अराजक तत्वों पर पैनी नज़र रखें। अपने-अपने बीट पर सुबह शाम पुलिस बल प्रत्येक दशा में उपस्थित रहें। इस दौरान राजस्व के 20, पुलिस 18, विकास 2, नगर पंचायत 2, दिव्यांग एक, शिक्षा एक, वन विभाग एक, आपूर्ति 8 अलग-अलग विभागों के प्रार्थना पत्र 48 पड़े जिसमें मौके पर दो शिकायती पत्रों का निस्तारित हुआ। सर्वाधिक मामले राजस्व के रहे।
इस मौके पर तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आंनद कुमार, एसीएमओ डॉ.उमाशरण पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी