आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराधिक प्रवृत्ति के शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। कुल 13 शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त/निलंबित किए गए हैं, जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। इन व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत हैं एवं इनके कृत्यों से लोकशांति, जनसुरक्षा व आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। अतः इनके पास शस्त्र रहना जनहित में नहीं पाया गया। अब तक कुल 29 शस्त्र लाइसेन्स निलंबित/निरस्त किये जा चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट—
इनके लाइसेंस किये गये निरस्त
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि जयराम यादव पुत्र चन्द्रबली यादव निवासी बम्हौर (लक्षनपुरा) थाना मुबारकपुर के रायफल, मदन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी मोहब्बतपुर (रौजा) थाना मुबारकपुर के डीबीबीएल, अब्दुल समद पुत्र जमीर अहमद, निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर के डीबीबीएल, मनोज कुमार यादव पुत्र सन्त प्रसाद यादव निवासी गण्डी थाना फूलपुर के रिवाल्वर, मनोज सिंह पुत्र चन्द्रिका सिंह निवासी पाही जमीन पाही थाना मुबारकपुर के डीबीबीएल, मुहम्मद आजम पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी भावारायपुर पट्टी टण्डन राय थाना बिलरियागंज के रिवाल्वर, इरफान अहमद पुत्र कायम अली निवासी पुरानुरम फूलपुर थाना फूलपुर डीबीबीएल, जिलेदार यादव पुत्र बासुदेव यादव निवासी बैसर संसारपुर थाना निजामाबाद के एसबीबीएल, मनोज कुमार यादव पुत्र सन्त प्रसाद यादव निवासी गण्डी थाना फूलपुर के रिवाल्वर, राहुल सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी पाही जमीन पाही थाना मुबारकपुर के पिस्टल, राम सेवक चौहान पुत्र छांगुर चौहान निवासी आलमपुर थाना अहरौला के एसबीबीएल, राम सुरेश पुत्र छविनाथ निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज के एसबीबीएल, व सत्यप्रकाश राय पुत्र स्व. परमानन्द राय निवासी कोइलारी थाना जहानागंज के डीबीबीएल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल