पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध कौतुक स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास निर्मित नए पुलिस बूथ का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बूथ के संचालन एवं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से इसे प्रारंभ किया गया है।
उद्घाटन अवसर पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे द्वारा मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ. अनिल कुमार का बुके भेंटकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस बूथ क्षेत्र में त्वरित पुलिस सहायता, ट्रैफिक प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने गोपालपुर क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सत्येंद्र राय तथा उपस्थित क्षेत्र के सम्मानित लोगों से थाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि थाना के नवनिर्माण के लिए शासन से कई बार पैसा आया और जमीन न मिलने के कारण वापस चला गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इसमें आप सब सहयोग करें।
स्थानीय लोगों ने पुलिस बूथ के उद्घाटन को क्षेत्र के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे छोटे-छोटे विवाद, सुरक्षा संबंधी समस्याएं और त्वरित कार्रवाई में पुलिस को आसानी होगी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच मधुर संबंध बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया गया। पुलिस बूथ का शुभारंभ क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को नई मजबूती प्रदान करेगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
इस अवसर पर पटवध गांव के प्रधान पति सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय, बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष रूद्र प्रकाश राय, दीपक मिश्रा, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, सागर सिंह, शर्मानंद पांडे, दुर्गा गुप्ता, वीरेंद्र विश्वकर्मा, अंबरीश दुबे, दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय