अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त की खबर लगते ही स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत स्थित श्रम प्रकोष्ठ नेता रमाकांत मिश्र के आवास पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक जश्न मनाया। अभिनेष मिश्रा उर्फ पिंटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाज़ी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और बिहार का यह जनादेश उसी दिशा में मजबूत फैसला है। कार्यकर्ताओं ने एनडीए की बढ़त को सुशासन व विकास की जीत बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्र ने कहा कि रुझानों से यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि एक बार फिर बिहार में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि मोदी मैजिक का असर साफ दिख रहा है, बिहार में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
इस मौके पर धीरज मिश्रा, रिंकू मोदवाल, अमन सिंह, श्याम बिहारी चौबे, रवि प्रकाश मिश्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद