आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुम्भी बाजार में श्री श्री 108 श्री शम्भूदास जी महाराज के मार्गदर्शन में चल रहे मानस महायज्ञ में राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता रामेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र श्री रामचरित मानस में एक आदर्श के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसका अनुकरण करके लोग अपना जीवन धन्य बना सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामकृष्ण दास जी महाराज का अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया।
कथावाचक ने कहा कि श्रीराम सनातन धर्मावलंबियों के अंतःकरण में निवास करते हैं। उनके नाम जप से ही जीवन में आ रही अनेक प्रकार की परेशानियां सहज ही समाप्त हो जाती हैं और धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस प्रकार कथा के क्रम में उन्होंने श्रीराम विवाह का वर्णन करते हुए अपने संगीतमय प्रवचन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कथावाचक भूपेंद्र दास ने प्रभु श्रीराम के अवतार के कारणों का मार्मिक वर्णन किया।
पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, आनंदमणि चतुर्वेदी, राजेश रंजन, अनुज श्रीवास्तव, आलोक सिंह, अजय पांडेय आदि ने व्यास पूजन किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार