फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गावांे में फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने खण्ड बिकास अधिकारी फूलपुर को सख्त निर्देश दिया है। जिससे ब्लाक कर्मचारियों में अफरा तफरी मची है।
फार्मर रजिस्ट्री आनलाइन पूर्ण कराने के लिए ब्लाक क्षेत्र के चौरासी ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक, पंचायत कार्यालय पर कम्प्यूटर के साथ तैनात कर दिए गए तो फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति के लिए पंचायत कार्यालय पर कंट्रोल रूम बनाकर सफाईं कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है। प्रति दो घण्टे में गांव में फार्मर रजिस्ट्री आनलाइन कितनी रजिस्टर्ड हुई फोन द्वारा रिपोर्ट लें ओर गूगल सीट भर कर ऑनलाइन सूचित करें। सुबह दस बजे से चल रहे फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति दिन में एक बजे तक पचास किसानों की फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन की गयी।
जिलाधिकारी के आदेश का यह असर है कि ग्राम पंचायत अधिकारी अपने गावों में भ्रमण कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि फार्मर रजिस्ट्री नही हुई तो प्रधानमंत्री सम्मान निधि नहीं मिलेगी। किसानों को सरकरी गोदामो से अनुदानित बीज नहीं मिल सकेगा। गांव में जहां ग्राम पंचायत अधिकारी लग गए वहीं ब्लाक पर बने कंट्रोल रूम पर खण्ड बिकास अधिकारी इशरत रोमेल हर दो घण्टे पर फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय