बाल दिवस पर डा.डीडी सिंह ने किया बच्चों का चेकअप

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जन्म से लेकर 18 साल तक के कुल 127 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनके स्वास्थ्य का परीक्षण शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीडी सिंह ने किया। सभी बच्चों का वजन और लंबाई का माप लिया गया। तत्पश्चात प्रत्येक बच्चे को टोपी, चश्मा, गुब्बारा, मुकुट, पतंग, पेन, पेंसिल, कटर, इरेज़र, लट्टू, कलर पेन, मास्क, पजल गेम, ड्राइंग बुक, पोएम बुक, स्टोरी बुक, फ्रेंडशिप बैंड आदि देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. डीडी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अभिभावकों में अपने बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है और वे उनके स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा गंभीर रहते हैं। समारोह को सफल बनाने में डॉ. अजीम अहमद, धीरेंद्र त्रिपाठी, राजीव रंजन सिंह, रामानंद यादव, गया प्रसाद गुप्ता, शुभम, राम अचल चतुर्वेदी, विकास श्रीवास्तव, अनाया, वैष्णवी आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *