हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पं.नेहरू का जन्मदिन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के दो प्रतिष्ठित विद्यालय ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल और आरएस कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। दोनों विद्यालयों में आयोजित भव्य बाल मेलों में बच्चों की रचनात्मकता, प्रतिभा और उत्साह देखते ही बनता था।
ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेले में 800 से अधिक बच्चों ने चार मुख्य आकर्षक स्टॉल, जुपिटर, सैटर्न, यूरेनस और नेपच्यून लगाए। बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजन, हस्तनिर्मित सामग्री, मॉडल्स व पेंटिंग्स कार्यक्रम की खास आकर्षण रहीं।
मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू और विशिष्ट अतिथि हर्षित सिंह ने मेले का अवलोकन करते हुए बच्चों के हुनर की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाल मेले जैसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल ने बच्चों को उत्कृष्ट मंच प्रदान किया है। डायरेक्टर हर्षित सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय सदैव प्रयासरत रहेगा। प्रिंसिपल बलवंत सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में महरुपुर स्थित आरएस कॉन्वेंट स्कूल में भी पंडित नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेनपुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में बच्चों ने चाय, कॉफी, चाट, फुल्की, बर्गर, पिज्ज़ा, मोमोज, चाऊमीन सहित अनेक स्व-निर्मित व्यंजनों के आकर्षक स्टॉल लगाए। मुख्य अतिथि ने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर बच्चों की मेहनत की प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रबंधक राणा लाखन सिंह ने कहा कि बच्चों से नेहरू जी का प्रेम आज भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से जीवंत है। छात्राओं प्रिया वर्मा, आराध्या तिवारी और साक्षी गुप्ता ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस आयोजन से उन्हें नई सीख और आत्मविश्वास मिला। प्रधानाचार्या रितु सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *