आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज के प्रांगण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन एवं बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा, प्रधानाचार्य धु्रवचंद मौर्य ने संयुक्त रूपसे नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ा कर किया।
मेले में बच्चों द्वारा सभी प्रकार की दुकाने लगायी गयी, जिसमें पानी पुरी, छोले, गुलाब, जामुन, मंचूरियन, फारा, गेम आदि। बच्चों में दुकान लगाने की उत्सुकता नजर आ रही थी और वे अपनी-अपनी दुकानो को पूरे जिम्मेदारी के साथ सजाये हुए थे। बच्चों के अभिभावक मेले में बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
मेले की समाप्ति पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त ने कहा कि मेले में दुकान लगाने से बच्चों में एक हुनर का ही विकास होता है जो भविष्य में उनको अपना विकास करने में सहयोग करता है। प्रधानाचार्य धु्रवचंद मौर्य ने मेले में आये हुए सभी अभिभावकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्द करते हुए आभार व्यक्त किया। मेला प्रभारी दिलीप अस्थाना ने अपने एवं सहयोगियों की देखरेख में मेले को सकुशल सम्पन्न कराया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार