आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ज़िला कांग्रेस कमेटी ने राजधानी नई दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना में दिवंगत लोगों की स्मृति में कुंवर सिंह उद्यान स्थित शहीद स्थल पर ज़िलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनो ने शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर इस जघन्य घटना में दिवंगत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की।
ज़िलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा दिल्ली में हुआ यह कार ब्लास्ट पूरी मानवता के लिए शर्मनाक और निंदनीय है। इस तरह की जघन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कांग्रेस पार्टी सदैव शांति, एकता और मानवता के पक्ष में खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेसजनों ने देश की अखंडता, एकता और शांति की रक्षा के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर रियाजुल हसन, राजाराम यादव, राहुल राय, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, अंसार अहमद, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, अजीत राय, बेलाल बेग, आमिर, सुनील सिंह, प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार