ट्रेनों के ठहराव के लिए डीआरएम को दिया ज्ञापन

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति के तत्वाधान में बुधवार की शाम क्षेत्र के नागरिकों की सुविधाओं हेतु मऊ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस वे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के प्रबन्धक (डीआरएम) आशीष जैन को ज्ञापन सौंपा।
आजमगढ़-शाहगंज रेलखण्ड के बीच सरायमीर रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन पर रेलवे विभाग द्वारा करोड़ो रूपये खर्च करके पूर्व में प्लेटफार्म, पेयजल, शौचालय, पार्किंग व फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था। इस स्टेशन से लगभग बीस से तीस किलोमीटर की दूरी से अधिक लोग मुम्बई, दिल्ली, सूरत आदि जगहों के लिए लोग अपनी यात्रा यहीं से शुरू करते हैं। वहीं मऊ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस साप्ताहिक, 15181/82 व ताप्ती गंगा 19045/46 ट्रेन का ठहराव सरायमीर में न होने से लोग दूसरे स्टेशनों पर आधी रात में जाने के लिए विवश हैं। जबकि सरायमीर रेलवे स्टेशन की प्रति वर्ष की आय दूसरे स्टेशनों से अधिक है। इसके बाद भी विभाग पहल नही कर रहा है। इसी सब समस्या को लेकर सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक अबु मन्ज़र एडवोकेट के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों में मऊ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस साप्ताहिक, 15181/82 व ताप्ती गंगा 19045/46 ट्रेन का ठहराव सरायमीर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत जोड़ने के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के प्रबन्धक (डीआरएम) आशीष जैन को ज्ञापन सौंपा। जिसपर डीआरएम ने आश्वासन दिया कि मैं इसकी जांच करके रेलवे बोर्ड को भेजूंगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उक्त सभी ट्रेनों के ठहराव से इस क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
मांगपत्र देने वालो में इसरार, शमशाद अहमद, शैलेन्द्र बरनवाल मोहम्मद सादिक आदि लोग शामिल हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *