लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा निहोरगंज की ओर से ठाकुर वासुदेव सिंह इंटर कॉलेज मिरवां निहोरगंज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईमानदारी, जिम्मेदारी और जागरूक नागरिक बनने की भावना को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति, सामाजिक संदेश और नैतिक मूल्यों पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने उन विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया जिन्हें पुरस्कार नहीं मिल सका, यह कहते हुए कि हर प्रयास सफलता की ओर एक कदम है, निरंतर मेहनत और लगन से अगली बार पुरस्कार आपका इंतजार करेगा। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में ईमानदारी और सतर्कता वे गुण हैं जो न केवल व्यक्ति को ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं बल्कि समाज को भी सशक्त बनाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में आगे बढ़ें।
इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप क्षेत्र प्रमुख विनोद कुमार, मुख्य प्रबंधक सतर्कता अभिषेक तिवारी, शाखा प्रबंधक निहोरगंज अभिनव प्रकाश, विद्यालय प्रबंधक चंद्रभान सिंह मोनू, चेयरमैन प्रवीण सिंह, प्रिंसिपल राजेश सिंह, वाइस प्रिंसिपल हरिशंकर सिंह, कोऑर्डिनेटर अंकुर मिश्रा तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद