मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने देर शाम बुधवार को नगर पंचायत मार्टिनगंज स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालक अधिकारी आशीष राय से पशुओं का रजिस्टर मांगा लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पशुओं के केयरटेकर की संख्या रजिस्टर दाना भूसा स्टाफ रजिस्टर भी नहीं दिखा सके। जिलाधिकारी ने सूचना के बाद भी रजिस्टर उपलब्ध न करने को विभागीय लापरवाही मानते हुए अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अधिकारी से पूछा कि पिछली बार आप यहां कब आए थे तो कार्यपालक अधिकारी ने एक सप्ताह पूर्व आने की बात स्वीकार की। इस पर जिलाधिकारी ने पूछा कि उस समय पशुओं की संख्या कितनी थी। इसका भी जवाब अधिशासी अधिकारी द्वारा नहीं दिया जा सका। इन सब चीजों को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही एवं फटकार लगाई। पशु चिकित्सा अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि पशुओं का सत प्रतिशत टैग कर दिया गया है। भूसा और दाने का स्टॉक देखा तो हरा चारा उपलब्ध नहीं था। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि हरे चारे की बुवाई कराई गई थी जो खत्म हो गई है। जिस भूमि पर हरा चारा बोया जा रहा था उस पर हरा चारा बुवाई करने का निर्देश नायब तहसीलदार अरुण कुमार को दिया गया कहा कि अगर उसे पर कोई कब्ज़ा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी