एपीएस में स्काउट एंड गाइड शिविर का हुआ आयोजन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेक पोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर पांच दिनों की अवधि के लिए संचालित किया जा रहा है। यह शिविर विद्यालय परिसर में 10 नवम्बर से प्रारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान द्वारा किया गया। अजेंद्र राय संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर का संचालन लीडर ऑफ द कोर्स मोहम्मद सादिक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है और इस प्रशिक्षण में उनका साथ दे रहे हैं बेसिक ट्रेनर गोविंदा चौहान और बेसिक ट्रेनर एवं स्काउट यूनिट लीडर आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल मोहम्मद शाहिद। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना और टीमवर्क की भावना विकसित करने हेतु विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही हैं।
शिविर के तीसरे दिन, लीडर ट्रेनर (रोवर) डॉ. शफीउज्ज़मा ने कैंप का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षुओं को उपयोगी सुझाव एवं प्रोत्साहन दिया। शिविर में स्काउट्स और गाइड्स के प्रशिक्षण हेतु दैनिक गतिविधियों में झंडी की विधि, गांठें एवं बंधन, प्राथमिक उपचार, टोली पद्धति, खेल, गीत, अनुशासन ड्रिल, सेवा कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित हैं। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या रूपल पांड्या, उप प्रधानाचार्या रूना खान, गाइड यूनिट लीडर ऊज्मा खान, तथा कब यूनिट लीडर मोहम्मद जाहिद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *