मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी 57 वर्षीय त्रिभुवन यादव मंगलवार की देर शाम देवईत बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे थे। शराब ठेका के समीप मेंहनगर की तरफ से आजमगढ़ के लिए एक बाइक पर दो सवार जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर सायकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। बाजार वासियों के सहयोग से वाइक सवार को पकड़ लिया गया। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने बाइक व चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं घायल को एम्बुलेंस के सहयोग से सीएचसी भेजा जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देख पीजीआई चक्रपानपुर भेज दिया। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। सिंहपुर चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी