अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया के अंतर्गत स्थित सेल्हरा पट्टी मैदान पर बुधवार को दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विनोद राजभर जिलाध्यक्ष लालगंज तथा विशिष्ट अतिथि राजीव पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और पंकज मौर्या खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर व कबूतर उड़ाकर किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में अतरौलिया विकासखंड के चार मंडलों भगतपुर, लोहरा, अतरौलिया और बढ़या के बालक एवं बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
अतिथियों का स्वागत व सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी अतरौलिया जगदीश यादव द्वारा किया गया। संचालन सुरेंद्र यादव और राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया, जबकि क्रीड़ा प्रभारी राजेश कुमार ने खेलों का सफल संचालन सुनिश्चित किया।
मुख्य अतिथि विनोद राजभर ने कहा कि बच्चों में खेल भावना और अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को निखारते हैं बल्कि बच्चों में टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।
विशिष्ट अतिथि राजीव पाठक ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करना है। खेल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का अहम माध्यम हैं, इसलिए हर विद्यालय को खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस मौके पर राज नारायण पांडे, अवनीश पांडे, मनोज सिंह, विजय यादव, अनिल कुमार, गोविंद लाल, भगवान मणि त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, संतोष यादव, आलोक पांडे, अजीत पांडे, यशपाल एवं शिव गोविंद दुबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद