लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन (एसआईआर) एवं मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए खंड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को ब्लॉक मुहम्मदपुर के मोहिउद्दीनपुर, मुहम्मदपुर सहित अन्य गांव में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य की हकीकत जानी, इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा एसआईआर कार्य को जमीन स्तर पर करने की जानकारी ली।
खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने एसआईआर फार्म वितरित करने, फ़ोटो चस्पा करने तथा फॉर्म भरने की जानकारी ली और उसे पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई किसी को कोई दिक्कत हो तो वह अपने सुपरवाइजर तथा हमसे संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान है इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नही है,इसलिए इस कार्य को लगकर पूर्ण करें। इस दौरान सुपरवाइजर संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद